लोहे का सामान लादकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, तीन लोग घायल
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी( जालौन) शुक्रवार को उसरगांव-कालपी राष्ट्रीय राजमार्ग में रेलवे का ठेकेदार ट्रैक्टर से सामान लादकर ले जा रहा था तभी छौंक गांव के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए व एक अन्य को मामूली चोटें आईं हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वही घायल के बाबा की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
मालूम हो कि उरई-कालपी रेलवे ट्रैक के किनारे लोहे के एंगल लगाकर फिनिसिंग का कार्य कराया जा रहा है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोल्हूपुर निवासी आकाश पुत्र मूलचन्द्र तथा अन्य मजदूर काम में लगे हुए है। शुक्रवार की सुबह उसरगांव से लोहे का मैटेरियल लादकर जोल्हूपुर मोड़ की तरफ आ रहा ट्रैक्टर छौंक गांव के समीप अनियंत्रित होकर हाइवे रोड में पलट गया। इस दुर्घटना में आकाश तथा भगवानदीन घायल हो गए। दोनो घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया। उक्त घटना को लेकर राजशंकर पुत्र रामचरण निवासी ग्राम जोल्हूपुर मोड़ ने कोलवाली में ठेकेदार तथा चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि दुर्घटना के बाद चालक मौके से रफूचक्कर हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पैट्रोलिंग टीम के एआर सिद्दीकी ने आकाश तथा भगवानदीन को घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जबकि तीसरे घायल सर्वेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उससे छुट्टी दे दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई हैं।।
What's Your Reaction?