श्रद्धांजलि सभा में चंद्रशेखर रावण और स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे शामिल
के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन
उरई,जालौन । नेशनल जनमत के संपादक वरिष्ठ पत्रकार नीरज भाई पटेल के पिताजी का देहांत पीजीआई लखनऊ में हो गया था। आज शहर के रघुवीर धाम में आयोजित आदरांजलि सभा में नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद, पूर्व मंत्री शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य आएंगे। साथ ही विधायक, सांसद, लेखक,पत्रकार, व बुद्ध जीवियों का जमाबड़ा होगा। वरिष्ठ पत्रकार नीरज भाई पटेल ने बात करते हुए कहा कि हम ‘टीम बदलाव’ के साथी मृत्यु भोज को अभिशाप मानते हैं। इसलिए हमारे पूरे परिवार ने निर्णय लिया है कि माता जी की तरह ही पिताजी की स्मृति में मृत्यु भोज का आयोजन न करके 4 जनवरी दिन शनिवार को उरई के रघुवीर धाम उत्सव गृह में एक आदरांजलि सभा रखी गई। जिसमें अभावग्रस्त स्कूली बच्चों को बैग पाठ्य सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा, ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा, पीजीआई चंडीगढ़ व पीजीआई लखनऊ के साथियों द्वारा कैंसर अवेयरनेस पर व्याख्यान दिया जाएगा। टीम बदलाव के साथियों के सहयोग से उरई नगर के लिए एक डेड बॉडी फ्रीजर समर्पित कर दिया जाएगा, टीम बदलाव के साथियों के साथ जरूरतमंदो को कंबल वितरण किया जायेगा।
What's Your Reaction?