गाजियाबाद लाठीचार्ज पर कालपी अधिवक्ताओं में आक्रोश:

Nov 4, 2024 - 17:36
 0  70
गाजियाबाद लाठीचार्ज पर कालपी अधिवक्ताओं में आक्रोश:

ज़िला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी जालौन। आज कालपी तहसील में सोमवार को अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय में रैली निकाली और एसडीएम सुशील कुमार तथा क्षेत्राधिकार कालपी अवधेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और घायल वकीलों की आर्थिक सहायता की मांग की।

गाजियाबाद की घटना से नाराज अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

29 तारीख को गाजियाबाद जिला न्यायालय में हुई घटना के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैला हुआ है। जिला जज कोर्ट में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज कालपी तहसील के अधिवक्ताओं ने विरोध जताया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए "जिला जज मुर्दाबाद" और "पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद" के नारे लगाए गए, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे।

एसडीएम ,सी ओ, को ज्ञापन सौंप, की गई आर्थिक सहायता की मांग

प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता तहसील सभागार में पहुंचे, जहां उप जिलाधिकारी तथा सी ओ कालपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए घायल अधिवक्ताओं के लिए आर्थिक सहायता और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गयादीन अहिरवार, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार निगम, , रवि कुमार शुक्ला, संतोष कुमार, बीरेंद्र जीत सिंह, दिनेश बाबू श्री वास्तव, ज्ञान चंद शुक्ला, और अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उनका कहना था कि इस तरह की घटनाएं न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं और अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा के लिए प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow