उपजिलाधिकारी ने ग्राम बबीना की गौशाला का किया औचक निरीक्षण

Jan 3, 2025 - 18:40
 0  33
उपजिलाधिकारी ने ग्राम बबीना की गौशाला का किया औचक निरीक्षण

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन उपजिलाधिकारी कालपी ने सर्दी को देखते हुये विकास खण्ड कदौरा के ग्राम बबीना तथा बरखेरा गौशाला का औचक निरीक्षण कर गौशाला में व्याप्त कमियों को सुधारने के कड़े निर्देश दिये।

जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंह द्वारा लगातार तहसील क्षेत्र में बनी गौशालाओं की वास्तविक हकीकत को परखने के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहते है। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को कदौरा विकासखण्ड के ग्राम बबीना गौशाला का औचक निरीक्षण किया जहां अभिलेखों में दर्ज 80 गोवंश पाये गये लेकिन गौशाला की साफ सफाई की व्यवस्था तथा गौवंशों को खिलाये जाने वाला चारा ठीक ना होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए इसके अलावा उन्होंने बरखेरा गौशाला का भी औचक निरीक्षण किया जहां तकरीबन 150 गौवंश गौशाला में मौजूद पाये गये तथा गौशाला में अलाव की व्यवस्था न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल प्रभाव से जलवाकर के गोवंशों को सर्दी के बचाव के लिए तहसील क्षेत्र में व्याप्त गौशालाओं के संचालकों को कड़े निर्देश दिये गये कि सभी गौशाला के संचालक अपनी-अपनी गौशाला में गौवंशों के खाने के लिए हरे चारे की व्यवस्था तथा पीने के पानी को दोनों टाइम बदलकर भरना तथा अलाव चिकित्सा तथा चार में पर्याप्त चोकर का आटा मिलाने के कड़े निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यदि फिर भी गौशाला संचालक लापरवाही करते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow