बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन की तैयारियों को लेकर बनेगी रणनीति

Jan 6, 2025 - 18:51
 0  108
बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन की तैयारियों को लेकर बनेगी रणनीति

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) आगामी 15 जनवरी को बसपा सुप्रीम एवं प्रदेश सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का जन्मदिन जिला स्तर पर मनाये जाने के निर्देश प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये गये। उधर बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार एवं रामबाबू झांसी मंडल प्रभारी के विशेष प्रयास से बसपा के पुराने कार्यकर्ताओं को मौका दिये जाने के क्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उरई किशुन लाल पाल को जनपद जालौन जिलाध्यक्ष की कमान शनिवार को सौपी गयी जिनके नगर आगमन पर सैकड़ों बसपाई ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत भी किया था। चूंकि बसपा सुप्रीम मायावती के जन्मदिन को देखते हुए 7 जनवरी दिन मंगलवार को समय 11 बजे जेलरोड़ स्थित सरकार पैलेस सभागार में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष किशुनलाल पाल की अध्यक्षता में बसपा की जिला स्तरीय बैठक बुलाई गयी है जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की जायेगी।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने बसपा सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बैठक में पहुंचने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow