ड्रग्स इंस्पेक्टर ने छापा मारकर दो मेडिकल स्टोर में कमियां पकड़ संचालकों के खिलाफ की कार्यवाही
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) जिला ड्रग इंस्पेक्टर ने नगर में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण करके चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान मात्र दो ही मेडिकल स्टोर की चैकिंग की गई, जिसमें कमियां पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। चैकिंग अभियान की भनक पाकर मेडिकल स्टोर संचालक अपनी-अपनी दुकानों की शटर गिरकर रफूचक्कर हो गए। मेडिकल बंद होने के कारण तीमारदार तथा मरीज दवाइयों के लिए दरदर भटकते रहे, वही ड्रग्स इंस्पेक्टर के जाने के बाद मेडिकल संचालक अपनी-अपनी दुकान खोलकर बैठ गए।
मालूम हो कि कालपी नगर के अलग-अलग स्थानों में दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों का संचालन हो रहा है। कई मेडिकल मानक विहीन तथा नियमों के विपरीत चल रहे हैं। औषधियों के वितरण की हकीकत को परखने के लिए जिला ड्रग्स इंस्पेक्टर देवयानी शुक्ला ने कालपी नगर के मेडिकल स्टोर में चैकिंग अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि कालपी के गुनगुन मेडिकल स्टोर में चैकिंग के दौरान एक्सपायरी डेट की दवाइयां का अलग काउंटर नहीं मिला एवं कई दवाइयां के बिल भी प्रस्तुत नहीं किए गए। मेडिकल स्टोर के संचालक/ फार्मासिस्ट मो. शादाब ने तमाम प्रकार की जानकारी ली। इसी प्रकार टरननगंज बाजार में स्थित नमिता मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवाईयां तथा जानवरों की दवाइयां के अलग-अलग काउंटर नहीं पाए गए व कई दवाइयां के बिल भी प्रस्तुत नहीं किए गए। जिस पर उन्होंने नाराज की जताते हुए मेडिकल संचालक अभिताभ पुरवार व मो. शादाब की निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करके नोटिस देकर कार्यवाही शुरू कर दी है तथा संचालकों से सुधार लाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मानक विहीन मेडिकलों का संचालन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसे मेडिकलों को चिन्हित करके कार्यवाही की जाएगी। चैकिंग अभियान की खबर सुनकर मेडिकल संचालक अपनी-अपनी दुकानों की शटर गिराकर रफूचक्कर हो गए, मेडिकल स्टोर बंद होंने कारण तीमारदार व मरीज दवाइयों के लिए दर दर भटकते रहे व ड्रग्स इंस्पेक्टर के जाने के बाद अपनी अपनी दुकानों का संचालन करने लगे।
What's Your Reaction?