तेज आंधी बारिश से आधा दर्जन स्थानों पर हाइटेंशन लाइनें तथा उपकरण हुये खराब

May 22, 2025 - 18:36
 0  47
तेज आंधी बारिश से आधा दर्जन स्थानों पर हाइटेंशन लाइनें तथा उपकरण हुये खराब

अमित गुप्ता 

कालपी (जालौन)  बीती मध्य रात को तेज आंधी तथा बारिश की चपेट में आकर स्थानीय नगर के आधा दर्जन अलग-अलग स्थानों में हाईटेंशन लाइनें तथा उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये।

 वहीं आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक नलकूप के ट्रांसफार्मर भस्ट हो गया। अवर अभियंता की मौजूदगी में लाइनों को ठीक करके आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर ला दी गई हैं। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 21/22 मई की रात 12 बजे तेज आंधी तथा बारिश होने का सिलसिला शुरू हो गया।जो देर तक चलता रहा। सरसेला परेषण केंद्र से कालपी सब स्टेशन के बीच ज्ञांनी ढाबा के पीछे 33 हजार वोल्टेज की लाइन तथा उपकरण खराब हो गये।भोर 5 बजे ठीक हो। सके।तेज आंधी बारिश की वजह से नगर के अलग-अलग तीन स्थानों में बिजली की लाइन खराब हो गई ।जिनमें उपजिलाधिकारी के सरकारी आवास के सामने पीपल की डाल के टूटने से हाई टेंशन लाइन के तार तथा खम्भा खराब हो गया। इसी क्रम में राम चबूतरा पशु बधशाला के नजदीक एलटी लाइन के दो खम्भे टूट गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के सामने पेड़ टूटने से हाई टेंशन लाइन की तार छतिग्रस्त हो गये। इसी प्रकार इंडस्ट्रियल एरिया के पीछे जंगल में हाई टेंशन लाइन का तार टूट गये जबकि खंभे बाल बाल बच गए। व्यास मंदिर के पास पांच खम्भे के बिजली के तार नीचे उतर गए। सुशील कुमार सिंह ने टूटे पेड़ों को हटवाने के लिए नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी यो अवनीश कुमार शुक्ला को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली की आपूर्ति में जल्दी सुधार करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों का सहयोग कराया जाए। सूचना पाकर उपखंड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर अवर अभियंता जितेंद्र कुमार की देखरेख में हाईटेंशन लाइनों को ठीक करा दिया गया तथा आपूर्ति व्यवस्था शाम तक पटरी पर ला दी गई है। अवर अभियंता ने बताया कि क्षतिग्रस्त लाइनो , उपकरणों को बदलने का कार्यचलाया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow