ठंड की रात में अलाव,रैन बसेरों, गौशालाओं का जायजा लेने अफसर मैदान में उतरे
अमित गुप्ता
कालपी जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एसडीएम सुशील कुमार सिंह समेत राजस्व अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर गौशालाओं,रैन बसेरों तथा अलाव की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। एवं जिम्मेदारों को उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिये निर्देश दिये।
बीती रात को एसडीएम, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, चंद्र मोहन शुक्ला राजस्व कर्मचारियों के साथ औचक तरीके से पहुंच कर कालपी नगर, जोल्हूपुर मोड़, इटौरा,कदौरा आदि स्थानों में पहुंच कर सार्वजनिक स्थानों में अलाव की व्यवस्था देखी।इस दौरान अधिकारियों ने शेल्टर होम तथा रैन बसेरों का निरीक्षण कर के उसमें ठहरे लोगों से संवाद स्थापित करके हाल-चाल जाने। अधिकारियों ने गौशालाओं का निरीक्षण कर गौवंशो के ठंडक से बचाव करने के इंतेज़ाम का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने ने कदौरा स्थिति कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में हरा चारा ,भूसे का स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद 265 गौवंशो की गणना करके अभिलेख से मिलान किया।उन्होंने ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। टंकी को रोज साफ करके शुद्ध पानी भरा जाये। उपजिलाधिकारी ने घूम-घूम कर अलाव की व्यवस्था देखी कर कर्मचारियों को निर्देश दिये।
- रात में निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह
What's Your Reaction?