महाकुम्भ को लेकर स्टेशन पर चलाया चैकिंग अभियान

Jan 14, 2025 - 18:13
 0  84
महाकुम्भ को लेकर स्टेशन पर चलाया चैकिंग अभियान

अमित गुप्ता 

कालपी(कालपी)।

कालपी/जालौन महाकुंभ-2025 प्रयागराज में तीर्थ यात्रियों तथा भक्तों की भारी भीड़भाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस तथा जीआरपी के द्वारा नगर के अलग-अलग स्थानो में चैकिंग अभियान चलाकर सतर्कता बरती जा रही है।

मंगलवार को रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज संजना सिंह के नेतृत्व में जीआरपी जवानों के द्वारा रेलवे स्टेशन में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में भी चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 तथा 2 में यात्रियों की भीड़भाड़ के बीच संदिग्ध लोगों की तलाशी लेकर पूछताछ की गई। जीआरपी चौकी इंचार्ज ने बताया कि कालपी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में चार सिपाहियों तथा प्लेटफार्म नंबर 2 में 2 सिपहिया के द्वारा चैकिंग तथा भ्रमणशील के लिए 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा उसरगांव रेलवे स्टेशन तथा आटा रेलवे स्टेशन में भी पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसी क्रम में मकर संक्रांति के पर्व पर यमुना स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु यमुना में आस्था की डुबकी लगाई ।, इसी को मद्देनजर रखकर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाल नागेंद्र पाठक, पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव, अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला के द्वारा घाटों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

फोटो - रेलवे स्टेशन में संदिग्धों की तलाशी लेते एस आई संजना सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow