अलाव तापते समय संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड की हुई मौत

Jan 16, 2025 - 17:34
 0  157
अलाव तापते समय संदिग्ध परिस्थितियों में होमगार्ड की हुई मौत

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग में होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में उस समय मौत हो गयी जब वह अलाव तापते समय उसकी चपेट में आ गया और अत्यधिक जल जाने के कारण उपचार दौरान ही मौत हो गयी 

        प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासी 58 वर्षीय पर्वत सिंह कुशवाहा दिन बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे घर के आंगन में सर्दी से बचने के लिए अलाव ताप रहा था तभी अचानक से वह आग की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया कुछ देर बाद खेत से काम कर वापस लौटे परिजनों ने उसे जलता हुआ देखा तो आनन-फानन में कोंच के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए वहां के चिकित्सक ने उसे गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई मृतक के दो बच्चे हैं नीरज कुशवाहा व नीलेश कुशवाहा है और मृतक की पत्नी करीब 10 वर्ष पूर्व स्वर्ग सिधार चुकी है वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस घटना जांच में जुट गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow