खाद्य सचल दल टीम ने जनपद में चलाया विशेष अभियान
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के निर्देशानुसार डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त खाद्य - II, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सचल दल की टीम ने जनपद जालौन में विशेष अभियान चलाकर उरई नगर के स्टेशन रोड़ सिटी सेन्टर उरई पर स्थित सेफरोन फास्ट फूड प्रो० शानू दास के परिसर का संघन निरीक्षण किया व परिसर में गंदगी पाये जाने पर नोटिस निर्गत किया गया व खाद्य पदार्थ चटनी का नमूना वास्ते जाँच हेतु संग्रहित कर प्रयोगशाला प्रेषित किया गया, स्टेशन रोड सिटी सेन्टर उरई स्थित द मोमो प्वाइंट प्रो० विशेष आनंद के परिसर का संघन निरीक्षण किया गया व साफ-सफाई हेतु नोटिस जारी किया गया व खाद्य पदार्थ चटनी का नमूना का नमूना वास्ते जाँच हेतु संग्रहित कर प्रयोगशाला प्रेषित किया गया, स्टेशन रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान प्रो० अंजली जायसवाल के परिसर का निरीक्षण किया गया व मौके पर खाद्य लाईसेस न मिलने पर नोटिस निर्गत किया गया, कालपी बस स्टैण्ड स्थित देशी शराब की दुकान प्रो० पंकज गिरहोत्रा के परिसर का निरीक्षण किया गया व मौके पर मौके पर खाद्य लाईसेस न मिलने पर नोटिस निर्गत किया गया, कालपी बस स्टैण्ड स्थित वीयर शॉप की दुकान प्रो० कमलेश कुमार शिवहरे के परिसर का निरीक्षण किया गया व मौके पर खाद्य लाईसेस न मिलने पर नोटिस निर्गत किया गया, कालपी बस स्टैण्ड पर स्थित कुमार मेडीकल स्टोर प्रो० देवेन्द्र कुमार विश्नोई के परिसर का निरीक्षण किया गया व मौके पर खाद्य लाईसेस न मिलने पर नोटिस निर्गत किया गया, कालपी बस स्टैण्ड पर स्थित जय अम्बे मेडीकल स्टोर प्रो० राम प्रकाश गुप्ता के परिसर का निरीक्षण किया गया व मौके पर खाद्य लाईसेस न मिलने पर नोटिस निर्गत किया गया। उक्त नमूनों को जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। जॉच परिणाम प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओ को निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत लाइसेंस/पंजीकरण प्राप्त कर ही खाद्य कारोबार का संचालन कर व परिसर एवं किचिन में साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।
What's Your Reaction?