महिला आयोग सदस्य ने आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

Nov 28, 2024 - 17:20
 0  47
महिला आयोग सदस्य ने आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) उ. प्र. राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी द्वारा बाल विकास परियोजना उरई शहर में वार्ड संख्या 25 शिवपुरी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रानी वर्मा व सहायिका मौके पर उपस्थित मिली। आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थिति संतोषजनक पाये जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सराहना की गयी तथा मौके पर 25 बच्चे केन्द्र पर उपस्थित मिले। बच्चों के द्वारा भावगीत सुनाया गया तथा उनसे आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से मिलने वाले अनुपूरक पुष्टाहार (ड्राई राशन) की जानकारी ली गयी व लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह ड्राई राशन मिलता है। साथ ही केन्द्रों पर उपलब्ध पुष्टाहार वितरण पंजिका का सत्यापन किया गया।

उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान इफ्तेखार अहमद जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा वर्तमान में चल रही विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को केन्द्र पर पंजीकृत गम्भीर कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सीय जांच कराकर एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिये गये, जिससे बच्चों को सुपोषित किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow