एटीएम बैटरी चोर गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली उरई पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया स
के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड व्यूरो जालौन
उरई / जालौन अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जॉन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार जालौन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के पर्यवेशण मे एवं क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह नगर के निकट मार्गदर्शन में एवं कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय कोतवाली उरई के कुशल नेतृत्व में चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चोरी की घटना से संबंधित 04 अभियुक्तों को चोरी की 10 अदद बैटरियों व 01- आदत अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया
ज्ञात तो जानकारी के अनुसार 10 जुलाई 2025 को बादी द्वारा सूचना दी गई कि अज्ञात चोरो द्वारा एटीएम के बैटरी रूम का ताला तोड़कर बैटरी चोरी कर ले गए हैं जिसके संबंध में कोतवाली उरई मु अ सं 398 / 0 25 धारा 331(4) 305 बी एन एस एवं मु अ सं 401/25 धारा 331 (4) / 305 बी एन एस तथा 11 जुलाई 2025 को थाना डकोर में बादी की तहरीर के आधार पर मु अ सं 84/25 धारा 331 (4)/305 बी एन एस मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था आज कोतवाली उरई पुलिस द्वारा रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्धव्यक्ति लुटेरे बाहन चोर वांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखवार की सटीक सूचना पर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी की घटना मे शामिल अभियुक्त 01- छोटू सिद्दीकी पुत्र नवाब सिद्दीकी निवासी ग्राम चमारी थाना आटा जनपद जालौन 02- गुलशाद अंसारी पुत्र जब्बार अंसारी निवासी मोहल्ला तिलक नगर थाना कोतवाली उरई जनपद 03- एहतिशाम अंसारी पुत्र नसीम अंसारी निवासी मोहल्ला वल्लभनगर जामा मस्जिद के पास उरई थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन 04- मोहम्मद उमर पुत्र बाबू खा निवासी मोहल्ला तिलक नगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन को झांसी रोड स्थित एलिड्रच स्कूल के समीप से गिरफ्तार कर चोरी की 10 बैटरी एवं 01 अदद अवैध तमंचा बरामद किया गया अवैध तमंचा की बरामदगी के संबंध में कोतवाली उरई मे मु अ सं 403/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
What's Your Reaction?






