जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन द्वारा वृक्षारोपण हेतु प्राप्त लक्ष्य 1480544 के सापेक्ष संबंधित अधिकारी वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि समस्त विभाग वन विभाग की 31 पौधालायों से शत प्रतिशत पौध उठान सुनिश्चित करेगे साथ ही गड़ढे खोद लिये जाये, दिनांक 22 जुलाई 2023 को प्राप्त लक्ष्यों के अनुरूप पौध रोपण किया जाये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि रोपित वृक्षों की सुरक्षा की व्यवस्था करने हेतु ट्री-गार्ड लगाया जाना सुनिश्चित करें एवं पंचायती राज विभाग को जनपद के प्रवेश मार्गो पर छायादार पौधो का रोपण करने हेतु निर्देशित किया गया। शासन के निर्देशानुसार ग्राम विकास विभाग को जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक ग्राम वन बनाया जायेगा एवं नगर विकास विभाग को नगर पलिका/नगर पंचायत में नन्दन वन एवं स्वास्थ्य विभाग को एक आयुष वन का निर्माण कराना सुनिश्चित करेगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, प्रभागीय वनाधिकारी जयप्रकाश नारायण तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हरेन्द्र, उप कृषि निदेशक एस0के0उत्तम, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?