बिधुत बिभाग पर उपभोक्ता ने ज्यादा बिल देने का लगाया आरोप
![बिधुत बिभाग पर उपभोक्ता ने ज्यादा बिल देने का लगाया आरोप](https://aajtakmedia.net/uploads/images/202501/image_870x_678baec95664f.jpg)
कोंच (जालौन) मुहल्ला पटेल नगर निवासिनी कुंती देवी पत्नी स्व ग्याप्रसाद ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं अनपढ़ महिला हूँ और मजदूरी करके अपने नावालिग बच्चों का भरण पोषण करती हूं मेरे घर पर मात्र एक बल्व व एक पंखा है और बिधुत बिभाग द्वारा तीन माह पूर्व लाइट काट दी गयी थी लेकिन 23 सौ रुपये प्रति माह बिल बिभाग द्वारा भेजा जा रहा है और जब जब मेरी लाइट काटी जाती है तब तब मै बिल के पैसे जमा करती रही और जब मैं बिभाग पहुंची तो वहां पर पूरा पैसा जमा करने की बात कहकर मुझे नहीं सुना गया कुंती देवी ने एस डी एम से बिल की जांच कराकर बिल माफ किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?
![like](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/wow.png)