फर्जीवाड़ा कर गैंगरेप का अभियोग दर्ज कराने वाली महिला गिरफ्तार

Jan 17, 2025 - 19:06
 0  204
फर्जीवाड़ा कर गैंगरेप का अभियोग दर्ज कराने वाली महिला गिरफ्तार

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन फर्जीवाड़ा कर के सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली कथित वाहिनी महिला को कालपी पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करके संगीन धाराओं में जेल भेज दिया है। जबकि पिछले सप्ताह इस मामले के तीन साजिश कर्ताओं को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। 

विदित हो कि पिछले साल कथित रूप से मोहल्ला दमदमा कालपी की रहने वाली महिला सिमरन ने नामजद लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा कर कालपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। दरअसल मोहल्ला दमदमा में सिमरन नाम की कोई महिला ही नहीं रहती थी। इस प्रकार फर्जी बड़ा करके सिमरन की ओर से बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस मामले की विवेचना कालपी कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ के द्वारा की जा रही थी। तमाम स्थानो में ढूंढने के वावजूद विवेचना की वादियों तथा गवाह बने साजिशकर्ताओ ने भूमिका तैयार करके फर्जी बड़ा करके सिमरन के द्वारा मुकदमा दर्ज कराने का मामला उजागर हुआ था। इस फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आने के बाद कालपी कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम मोहम्मद अशरफ ने फर्जी बलात्कार मुकदमे की बादिनी सिमरन तथा गवाहों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 238/ 2024 जुर्म धारा 193/ 195/ 198/ 205 /211 /468 /469/ 471 1202 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस मामले का खुलासा करने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक तथा टीमे तथा एसओजी तथा सर्विलांस की टीम जुटी थी। शुक्रवार को कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, ने सब इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह, जितेंद्र सिंह चंदेल, महिला सिपाही सरिता सिंह, मोहम्मद मुईद ,आशीष कुमार तथा सर्विलास तथा एसओजी की टीम ने आरोपी मुख्य सरगना महिला सिमरन पुत्री गजेंद्र सिंह निवासिनी मोहल्ला दबगरान कस्वा कोतवाली जालौन उम्र 24 वर्ष को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिमरन पुत्री गजेंद्र सिंह ने पुलिस को पूछताछ से बताया कि नवीन विश्वकर्मा व उसके साथियों ने मेरी वह मेरी सहेली की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो ग्राफी का सहारा लेकर मुझसे उरई में गैंगरेप का झूठा मुकदमा परिवाद दाखिल कराया था। जबकि सारी मनगढ़ंत कहानी नवीन विश्वकर्मा व उनके साथियों के कहने पर एप्लीकेशन को पढ़कर कोर्ट में लगाई थी। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के साजिशकर्ताओं आरोपीयों कपिल सिंह चौहान पुत्र किशन सिंह चौहान निवासी तुलसी नगर तथा विजय कुमार पुत्र हरनारायण निवासी रावगंज थाना कालपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow