परती की भूमि पर अवैध कब्जा करने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासियों ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र प्रभारी अधिकारी को सौंपते हुए बताया कि मुहल्ले से लगी दिलीप सिंह मोहाल मौजा आराजी लेन अंदर म्यु.बोर्ड की भूमि नम्बर 157 रकवा 0.22 हे. परती को भूमि स्थित है जिसमें आम रास्ता कायम है जिससे मोहल्ले के अन्य लोगों का आवागमन होता है लेकिन रहमत अली व मुश्ताक अली पुत्रगण करामत अली अलताफ अली पुत्र रहमत अली व यूसुफ अली पुत्र करामत अली आदि परिवारीजन निवासी मुहल्ला भगत सिंह नगर जबरन ताकत के बल पर परती की भूमि पर अवैधानिक रूप से कब्जा किये हैं तथा दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को आवागमन हेतु आम रास्ता को ईदगाह व वहां रहने वाली आम जनता के रास्ते को अतिक्रमण करने लगे हम लोगों के मना करने पर उपरोक्त लोग एकराय होकर लड़ाई झगड़ा व गाली गलौच करने लगे हम लोगों ने एक प्रार्थना पत्र थाना दिवस में दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को दिया था लेकिन उपरोक्त लोगों के राजनैतिक प्रभाव दबंग किस्म के होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गयी मुहल्लेबासियों ने प्रभारी अधिकारी से उपरोक्त लोगों को सार्वजनकि रास्ते पर अतिक्रमण करने से रोकते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है इस अवसर पर कमाल अहमद नईम वसीम इरशाद लईक सईद पिंटू मोनू शकील आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






