उप जिलाधिकारी एवं इंजीनियर ने रेलवे ओवरब्रिज का किया निरीक्षण

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) जोल्हूपुर मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के ओवरब्रिज सड़क में लगातार हो रही तो वाहन दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार को इंजीनियरों की टीम के साथ उपजिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिये।
सोमवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह के साथ जोल्हूपुर ओवरब्रिज का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। इस दौरान उ.प्र. राज्य सेतु निगम लिमिटेड के साथ अवर अवंत को निर्देशित किया गया कि स्पीड बोर्ड स्थापित करके रफ्तार 10 किमी. प्रति घंटा चलने के लिए चेतावनी लिखी जाए। ओवरब्रिज में स्थित डिवाइडर को कलर पेंटिंग की जाए ताकि गुजरने वाले वाहनों को रात में स्पष्ट दिखाई दे। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यदाई संस्था दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक प्रबंध करने में जुट गई है। मालूम हो कि पिछले सप्ताह ओवरब्रिज की सड़क में कई वाहन दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें मोटरसाइकिल में सवार पांच वर्षीय बालक की दुर्घटना में मौत हो गई थी। जब शनिवार की सुबह मोटर साइकिल सवार दो युवक ओवर ब्रिज के नीचे गिर गए थे। आये दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा था।
What's Your Reaction?






