जल संस्थान के नवनियुक्त अवर अभियंता ने पदभार गृहण कर गिनाई प्राथमिकताएं
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जल संस्थान कालपी इकाई में अवर अभियंता वाहिद की नियुक्ति की गई है। नवनियुक्त अवर अभियंता वाहिद अली ने पदभार ग्रहण करके जलकल इकाई कालपी एवं कदौरा का कामकाज शुरू कर दिया है। चंदौली जनपद के मूल निवासी इंजीनियर वाहिद अली की नियुक्ति महाप्रबंधक झांसी के द्वारा की गई है, विभाग में आयोग से चयन होने के उपरांत वाहिद की पहली नियुक्ति है। उन्हें प्रथम तैनाती में ही कालपी एवं कदौरा दो जलकल इकाइयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पदभार ग्रहण करके नव नियुक्त अवर अभियंता ने नगरीय क्षेत्र की मैन पाइप लाइनों का निरीक्षण किया एवं जहां-जहां लीकेज की समस्या है उन स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करके खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। अवर अभियंता ने बताया कि शासन की नीतियों के अनुरूप पेयजल की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे तथा जहां लीकेज की समस्या होगी उन जगहों पर प्राथमिकता से पाइप लाइनों को ठीक कराया जाएगा।
What's Your Reaction?