शरद पूर्णिमा पर निशुल्क स्वांस दवा खिलाई गई

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कोंच जालौन कैलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ब्योना राजा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष हनुमान मंदिर गढ़ी मैदान में स्वास अस्थमा दमे की निशुल्क दवा समस्त मरीजों को खिलाई गई ग्राम के सभी लोगों ने बढ चढ़ कर भाग लिया थाना प्रभारी कैलिया नीलम सिंह भी अपने पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रही यह दवा शाम आठ बजे से लेकर पूरी रात खिलाई गई कार्यक्रम आयोजक मा. शिवाजी राजा बुंदेला ने कहा कि जो भी बाहर से लोग दवा खाने आए है उनको दवा खाने के बाद पूरी रात जागना है सोना नही है और ना ही गुटका शराब लाल मिर्च खाटाई तेल आदि चीजों को पन्द्रह दिन तक सेवन नही करना और हर वर्ष शरद पूर्णिमा के दिन ही दवा दी जाती है श्री राजा महेन्द्र प्रताप जूदेव ब्योना राजा श्री शिवेन्द्र प्रताप जूदेव श्री आदित्य बीर जूदेव अभिजीत भईया राजा एड राजेन्द्र प्रसाद मुदगिल अरुण कुमार मुदगिल भूरेलाल कुशवाहा पत्रकार एव समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
What's Your Reaction?






