घर मे घुसकर महिला के साथ की मारपीट
कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर निवासी भारती पत्नी रामू ने कोतवाली में दिन बुधवार को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 5 फरवरी 2025 समय करीब 7.30 बजे सुबह की जब मै मुहल्ले के नल से घर के निस्तार के लिए पानी लेने गयी थी तभी अकारण ही मुहल्ले के राजू व पवन पुत्रगण वाला प्रसाद ने जाति सूचक गालियां देते हुए मुझे जान से मारने की नियति से लोहे के पाइप जैसी बस्तु से बुरी तरह मारापीटा जिसके कारण मेरे मुंह हाँथ कमर आदि में गम्भीर चोटें आयीं और मैं जान बचाकर अपने घर के अंदर भागी तो उक्त लोग घर के अंदर घुस आए और बुरी तरह मारापीटा शोर सुनकर मेरे पति व ससुर जागे तब मेरी जान बच सकी पीड़िता ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए परिवार की जान माल की सुरक्षा की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?