सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया बसंतोत्सव एवं विद्यारंभ संस्कार
कोंच (जालौन) श्रीमती सुशीला देवी महंत सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर बजरिया में आज बसंतोत्सव एवं माँ सरस्वती जन्मोत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय में शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार और पाटी पूजन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह उपस्थित एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बब्बू राजा नरी नरेश वर्मा, राजीव रेजा, पवन झा, विवेक द्विवेदी और अभिभावक बंधु भी मौजूद रहे कार्यक्रम में शिशुओं के विद्यारंभ संस्कार के दौरान स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया जो व्यवसायी पंकज तिवारी के सौजन्य से संभव हुआ।
कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं संगीताचार्य मणि सोनी और लला बाजपेयी के मार्गदर्शन में छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं कार्यक्रम का संचालन आचार्य हरिओम प्रजापति ने किया जबकि प्रधानाचार्य विविध श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया वहीं कार्यक्रम
की व्यवस्था में आचार्य परिवार के सदस्य राजकुमार जगमोहन श्याम किशोर सोनिया अंजली प्रेमलता हेमलता और कर्मचारी कमलेश एवं बसंते ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन ने विद्यालय के सांस्कृतिक और शैक्षणिक वातावरण को और भी समृद्ध बना दिया।
What's Your Reaction?