बिधुत करेंट से मजदूर की हुई मौत

Feb 4, 2025 - 18:13
 0  130
बिधुत करेंट से मजदूर की हुई मौत

कोंच (जालौन) मकान निर्माण के दौरान बिधुत वायरिंग हटाते समय करेंट लग जाने से मजदूर करेंट की चपेट में आ गया जिसे इलाज हेतु प्राइवेट अस्पताल लाते बक्त रास्ते मे उसकी मृत्यु हो गयी और चिकित्सक को दिखाने पर चिकित्सक ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया 

         घटना दिनांक 4 फरवरी 2025 की है जब मुहल्ला गोखले नगर निवासी राज कुमार राठौर का पुत्र सुरेंद्र राठौर उम्र करीब 29 वर्ष मजदूरी कार्य के लिए मुहल्ला आजाद नगर निवासी अब्दुल सलीम पुत्र नूर खां के मकान पर मिस्त्री संदीप पुत्र दिनेश निवासी मुहल्ला आजाद नगर के साथ गया था और कार्य के दौरान बिधुत वायर समेटते बक्त सुरेंद्र करेंट की चपेट में आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे उसकी मृत्यु हो गयी जिसे चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया जिस पर मृतक के पिता राज कुमार ने पुलिस को सूचना देकर मृतक का पंचायतनामा भरवाकर पोष्ट मार्टम की मांग की है सूचना पर पहुंची पुलिस बिधिक कार्यवाही में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow