माघ पूर्णिमा पर पंचनद संगम में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Feb 12, 2025 - 17:12
 0  69
माघ पूर्णिमा पर पंचनद संगम में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 पंचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी

 जगम्मनपुर, जालौन। माघ पूर्णिमा के अवसर पर पंचनद संगम में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा महाकुंभ के अमृत स्नान की अनुभूति करके साधु संतों के दर्शन एवं देवालय में पूजा अर्चना की।

 जनपद जालौन, इटावा , औरैया के मुख्य तीर्थ पंचनद संगम में बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वर्तमान में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ में करोड़ों लोगों के एक साथ एकत्रित होने से पूरा कुंभ क्षेत्र मानव महासागर के रूप में देखा जा रहा है। लोगों को 20 से 30 किलोमीटर तक पैदल चलकर संगम के अमृत स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हो पा रहा है । भीड़ अधिक होने के कारण संगम नोज तक पहुंच पाना एवरेस्ट की चोटी पर विजय प्राप्त करने जैसा है परिणाम स्वरूप प्रयाग संगम तीर्थ क्षेत्र में गंगा जमुना जी के तटों पर बने सैकड़ो घाटों में स्नान करके लोग संतोष कर रहे हैं । जब गंगा जमुना में ही स्नान करना है तो अपने नगर, गांव के आसपास कल-कल कर बहती गंगा यमुना में स्नान करना लोग प्रयाग के संगम स्नान करने की तुलना में थोड़ा काम पुण्य मान अपने नजदीक पवित्र नदियों में स्नान कर रहे हैं इस प्रकार श्रद्धालुजन प्रयागराज जाने वाली कठिनाइयों से बचने का प्रयास कर रहे हैं । आज बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुंदेलखंड के जालौन जिला सहित इटावा ,औरैया जनपद की सीमा में विद्यमान पंचनद संगम जहां यमुना ,चंबल, सिंध, कुंवारी ,पहूज पांच पवित्र नदियों का संगम स्थल है जिसका वर्णन अनेक पुराणों में भी आया है , इसी संगम पर जालौन, इटावा ,औरैया जिला की सीमा में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई । जनपद जालौन की सीमा में रामपुरा थाना अंतर्गत पंचनद संगम घाट पर सुबह से स्नान करने वालों की भीड़ जुटना प्रारंभ हुई । पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकार माधौगढ़ डॉ. राम सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी रामपुरा संजीव कुमार कटियार ,जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी अटल बिहारी ने पुलिसबल को साथ लेकर पंचनद संगम में स्नान करने वालों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। इसी प्रकार जिला इटावा की सीमा में पंचनद पर क्षेत्राधिकारी चकरनगर व थाना अध्यक्ष बिठौली एवं औरैया जिला की सीमा में पंचनद संगम पर क्षेत्राधिकारी अजीतमल व थानाध्यक्ष अयाना एवं कुआगांव चौकी पुलिस ने संगम जल में एक सीमा के बाद जाली आदि लगा बैरिकेडिंग कर समानार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सिंह एवं राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow