फायरिंग करने वाला नामजद आरोपी गिरफ्तार

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) स्थानीय नगर में बीती शाम को फायरिंग करने की घटना के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उक्त मामले की खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि दिनांक 12-2-25 की बीती शाम को संतोष सिंह निवासी ग्राम सिकरी रहमानपुर थाना चुर्खी ने अभियोग दर्ज कराया था कि वादी की ईको कार में जान से मारने की नीयत से आरोपी प्रशांत सिंह सिंगर ने कट्टे से फायर कर दिया था। इस घटना को संज्ञान में लेकर कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह तथा उपनिरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने आरोपी को कालपी नगर के सर्वोदय स्कूल के पास से गिरफ्तार करके सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया।
What's Your Reaction?






