कड़ाके की शीतलहर व सर्दी में पालिका के अलाव नदारद

Jan 18, 2024 - 09:04
 0  15
कड़ाके की शीतलहर व सर्दी में पालिका के अलाव नदारद

अमित गुप्ता

उरई (जालौन)। इस समय पड़ रही भीषण शीतलहर व सर्दी से बचाव से आम जनमानस को राहत पहुंचाये जाने के कड़े निर्देश जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों को दिये गये थे कि आम राहगीरों को सर्दी से राहत दिलवाये जाने के लिए मुख्य-मुख्य चौराहों पर अलाव जलवाये जाने की ब्यवस्था की जाये।इसके बाद भी नगर पालिका परिषद 

उरई के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्रशासन के निर्देशों को ताक में रखकर इस भीषण शीतलहर में भी शहर के किसी चौराहे पर अलाव जलवाने की ब्यवस्था की अनदेखी की जा रही है। यहीं कारण है शहर कोंच बस स्टैंड, जिला परिषद, कालपी बस स्टैंड, जिला अस्पताल गेट के अलावा शहर के मुख्य शहीद भगवसिंह चौराहा पर भी अलवा जलवाये जाने की ब्यवस्था नगर पालिका परिषद उरई के जिम्मेदारों द्वारा नहीं की जा सकी है।जिससे सड़कों पर निकलने वाले राहगीरों को सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। जबकि मात्र कागजों में अलाव जलना पालिका द्वारा तो दर्शाया जा रहा है मगर धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow