पड़ोसी का मकान गिरने से घर गृहस्थी का सामान हुआ नष्ट
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम खजुरी निवासी गंगा प्रसाद पुत्र राम प्रसाद ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 8 सितम्बर को एक प्रार्थना पत्र श्रीमानजी को दिया था जिसमें पड़ोसी राम प्रकाश पुत्र हरी सिंह जिनका दो मंजिला जर्जर मकान को गिरने के बारे में बताया गया था तब यह भी कहा था कि मेरा मकान बहुत नीचा बना है और जर्जर मकान कभी भी गिर सकता है जिस पर आपके द्वारा उक्त मकान की जांच की गई और मकान को नीचा किये जाने हेतु आदेशित किया था लेकिन उक्त ने मकान को नीचा नहीं किया और हाल ही में तीन दिन पूर्व उक्त मकान भरभराकर गिर गया जिसमें मेरा घर गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया जब मैने उक्त से अपने नुकसान की भरपाई के लिए कहा तो वह लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गया गंगा प्रसाद ने एस डी एम से उक्त से नुकसान दिलाये जाने की मांग की जिससे वह अपने खाने पीने की बस्तुयें खरीदकर अपना जीवन यापन कर सके।
What's Your Reaction?