पट्टे की जगह की नाप कराए जाने की एस डी एम से की मांग

Aug 14, 2024 - 17:12
 0  137
पट्टे की जगह की नाप कराए जाने की एस डी एम से की मांग

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम वरहल निवासी राज कुमार वर्मा पुत्र रघुवंशी ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि ग्राम का ही निवासी शिव नारायण वर्मा की कच्ची दीवाल बर्षा के कारण गिर गयी है और मेरे प्लाट में घूरा पड़ा था जिसके कारण दीवाल गिरने की बात कह रहा है और जबरन मेरे प्लाट में जगह मांग रहा है जबकि उसकी कच्ची दीवाल गिरने से मेरा कोई सरोकार नहीं है जिसकी शिकायत लेकर थाना कैलिया जाता है राज कुमार ने एस डी एम से लेखपाल भेज कर पट्टे की नाप करवाये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow