कोतवाली पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोंच (जालौन) उप निरीक्षक सुशील कुमार अपने हमराही कांस्टेविल शिवराम सिंह के साथ शांति व्यबस्था जुर्म जरायम वारंटी पकड़ो अभियान के तहत गस्त पर मामूर थे और ग्राम भेंड़ से गुजर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वारंटी जितेंद्र कुमार पुत्र राम प्रकाश उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम भेंड़ मुकद्दमा संख्या 145/20 धारा 60 में बांछित चल रहा था जो घर के बाहर टहल रहा है पुलिस तुरन्त ही उक्त वारंटी के घर पर पहुंच गयी और घर के बाहर टहल रहे वारंटी जितेंद्र कुमार को दबोच लिया जिसे पकड़कर थाना ले आयी जहां पर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
What's Your Reaction?






