30 वर्षीय युवक आग से जलकर बुरी तरीके से हुआ घायल , किया गया रेफर

Mar 13, 2025 - 19:32
 0  263
30 वर्षीय युवक आग से जलकर बुरी तरीके से हुआ घायल , किया गया रेफर

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन  गुरुवार की दोपहर को कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मगरौल में 30 वर्षीय युवक अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर बुरी तरह के घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया है। 

चिकित्सालय सूत्रों के मुताबिक़ पीड़ित युवक सोनू राजा पुत्र छुन्ना प्रजापति निवासी ग्राम मागरौल थाना कालपी अपने गांव स्थित घर में जलकर बुरी तरीके से घायल हो गया। घायल अवस्था में सोनू राजा को पारिवारिक जन सीएचसी कालपी में लाकर भर्ती कराया गया।ड्यूटी में मौजूद चिकित्साधिकारी डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी की टीम के द्वारा प्रारंम्भिक उपचार किया गया।हालत ज्यादा खराब होने के कारण उच्च इलाज करने के लिये मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया है। तथा इस प्रकरण की सूचना शासकीय मेमो के माध्यम से कोतवाली कालपी में भेज दी है। चिकित्सकों के मुताबिक युवक का 90% शरीर जल गया है। अस्पताल में वर्न वार्ड न होने के कारण उच्च इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow