आठ बर्षीय रेहान ने रख्खा पहला रोजा

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन ,मुबारक माह रमजान में इबादतों का सिलसिला जारी है,आठ बर्षीय रेहान खान ने पहली बार रोजा रख्खा परिजनों के द्वारा रेहान का हौसला अफजाई करते हुये फूलमाला पहनाकर रोजा कुसाई की गई
गौरतलब है चल रहे रमजान माह के मुबारक मौके पर इबादतों का दौर चल रहा है जहाँ बुजुर्ग,जवान,सभी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत कर रहे है मस्जिदों में रोजदारों की भारी संख्या में तादात देखने को मिल रही है वही आठ बर्षीय रेहान खान ने पहली बार रोजा रख्खा,वही परिवार के लोगो ने फूलमाला पहनाकर रोजा कुसाई कर गिफ्ट देकर रोजदार की हौसला अफजाई की
खजूर पानी शर्बत से खोला रोजा
कदौरा/जालौन,मगरिब की आजान होने के बाद रोजदारों ने खजूर पानी से रोजा खोला और फिर दस्तरखान पर आए व्यंजनो को खाया और अल्लाह का शुक्र अदा कर मुल्क के लिये अमन चैन की दुआएं मांगी गई
इस दौरान,इमाम खान,सगीर खान,चांद खान,आयान खान,मैजान खान,रेहान खान,फैजान खान,आदि मौजूद रहे
फ़ोटो परिचय
सींन,1,
रोजदार की रोजा कुसाई करते परिजन
What's Your Reaction?






