संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की मौत, आपत्तिजनक हालत में मिला शव

उरई ,जालौन। 18 मार्च। एट थाना क्षेत्र के ग्राम हरदोई गूजर स्थित एक घर के भीतर मंगलवार को दोपहर के समय शाहवांन में बुजुर्ग महिला मुनियां 65 पत्नी स्वर्गीय फूलसिंह कुशवाहा का खून से लथपथ शव पड़ा पाया गया। मरने वाली महिला घर में अकेली रहती थी। उसके कपड़े भी अस्त व्यस्त पाये गये हैं,जिससे हत्या की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को बुजुर्ग महिला अपने घर के आगे वाले कमरे सो रही थी। मंगलवार की दोपहर उसका शव बरामदे में पड़ा मिला। आगे वाले कमरे से लेकर घर के भीतर आंगन, किचिन व शाहवांन में खून और घसीटे जाने जैसे निशान मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि किचिन में महिला की साड़ी और शव के पास ब्लाऊज पड़ा था। सोमवार की देर रात की घटना बताई जा रही है। मंगलवार को दोपहर 2 बजे तक महिला के घर के दरवाजे नहीं खुले तो ग्रामीणों ने दरबाजे की सासों से महिला का शव शाहवांन में पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर एसपी डॉ दुर्गेश कुमार,सीओ कोंच डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी, फील्ड यूनिट व थाना पुलिस मौके पर पहुच गई। ग्राम में दहशत का माहौल है और लोग सदमें में हैं।
एट थाना क्षेत्र के ग्राम हरदोई गुर्जर निवासी मुनिया देवी (65) पत्नी स्व. फूलसिंह कुशवाहा गरीबी हालत में अकेली रहकर जीवन यापन कर रही थी। उसका एक बेटा सरजू कुशवाहा आंधप्रदेश में पानी पूरी का धंधा करता है। एक बेटे की लगभग 7 माह पहले मौत हो गई थी।मंगलवार की दोपहर 2 बजे मुनिया का शव घर के शाहवांन में शव खून से लथपथ व अर्धनग्नावस्था में देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी थी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी सक्ष्य जुटाये हैं। हत्या किसने और क्यों की है, इसका जबाव अभी पुलिस के पास नहीं है। पुलिस हत्या और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है। सीओ डॉ देवेन्द्र कुमार पचौरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?






