मजदूरी के पैसे मांगने पर घर मे घुसकर मारपीट का लगाया आरोप
कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोना निवासी गजेन्द्र सिंह(गज्जू)पुत्र ननू ने दिन रबिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश पांडेय को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह गरीब अनुसूचित जाति का व्यक्ति हूँ और मजदूरी करके भरण पोषण करता है मैने गांव के भूपेंद्र पुत्र गुणीराम परिहार व गुणीराम पुत्र नामालूम निवासी ग्राम लोना के यहां मजदूरी का काम 6 दिन किया जिसकी मजदूरी का 24 सौ रुपया होता है जब मै मांगने गया तो माँ बहिन की गालियां दी और जाति सूचक गालियां देते हुए ये काम नहीं किया जिस कारण तुम्हारी मजदूरी का पैसा नहीं दूंगा घटना दिनांक 3 मार्च 2024 समय करीब सुबह 8 बजे की है जब मै अपने घर के अंदर काम कर रहा था तभी भूपेन्द्र पुत्र गुणीराम व गुणीराम पुत्र नामालूम गाली देते हुए मेरे घर के अंदर घुस आए और मुझे कीचड़ में पटककर लाठी डंडों व थप्पड़ों से मारापीटा और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आइन्दा जान से मार देंगे कहकर चले गए गजेंद्र सिंह ने सी ओ से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए मजदूरी के पैसे दिलाये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?