कोर्ट के आदेश पर भवन स्वामी ने पुलिस की मौजूदगी में उप डाक घर का सामान सड़क पर फेका

Mar 22, 2025 - 18:24
 0  134
कोर्ट के आदेश पर भवन स्वामी ने पुलिस की मौजूदगी में उप डाक घर का सामान सड़क पर फेका

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन महज 80 रूपये प्रतिमाह भवन का किराया निर्धारित होने के बावजूद विगत 19 वर्ष से किराया जमा न करने पर कोर्ट के आदेश पर भवन स्वामी ने पुलिस की मौजूदगी मे उप डाक घर का सामान सड़क पर फिकवा दिया जिससे डाक घर आए ख़तधारको मे हड़कंप मचा रहा ज़ब की उप डाकपाल भवन स्वामी से कुछ दिनों की मौहलत मांगते रहे लेकिन उसका कोई असर दिखाई नहीं दिया |

गौरतलब है की बावनी स्टेट के नाम से नगर मे उपडाकघर 1964 से ग्राम बबीना निवासी अजीत निगम पुत्र दायनिधि निगम के मकान मे संचालित है उस वक्त किराया मात्र 30 पैसे प्रतिमाह निर्धारित था कुछ सालो बाद किराया बढ़ने पर सितंबर 2006 मे उक्त मकान का किराया 80 रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया लेकिन डाक घर विभाग ने 2006 से भवन स्वामी को किराये की रकम नहीं दी कई बार मकान मालिक ने विभाग से कई बार किराया मंगा लेकिन विभाग ने नहीं दिया तो मकान मालिक अजीत निगम ने सिविल जज जू डि मे जज दानबीर सिँह की अदालत मे एक याचिका दायर की और मकान को खाली करवाने व बकाया किराया दिलाने की गुहार लगाई जिस पर अदालत ने डाक विभाग को नोटिस जारी करते हुए किराया जमा करने का निर्देश दिया तो डाक विभाग के बकील ने समय मांगते रहे कई बार समय देने के बावजूद ज़ब किराये की रकम अदा नहीं की गई और न ही मकान खाली किया गया तो 11 मार्च 2025 को अदालत ने पुलिस अधीक्षक को मकान खाली करवाने का निर्देश दिया जिस पर शनिवार को पुलिस की मौजूदगी मे भवन मालिक ने डाक घर का सारा सामान सड़क पर फेक दिया जिससे डाक घर के पास अफरा तफरी का माहौल बना रहा और खाता धारक परेशान दिखाई दिए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow