चक्की मालिक के घर अज्ञात चोरों ने दिया, चोरी की घटना को अंजाम,अलमारी तोड़कर जेवर पार व गोलक उठा ले गए चोर दूर खेत में मिली गोलक

Jun 29, 2023 - 18:02
 0  98
चक्की मालिक के घर अज्ञात चोरों ने दिया, चोरी की घटना को अंजाम,अलमारी तोड़कर जेवर पार व गोलक उठा ले गए चोर दूर खेत में मिली गोलक

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा जालौन रात में अज्ञात चोरों द्वारा कस्बे से चक्की मालिक के घर धावा बोलते हुए अलमारी तोड़कर जेवर व घर में रखी गोलक चुरा कर फरार हो गए देर रात पेशाब उठा ग्रह स्वामी घटना देख मौके पर बेहोश हो गया एवं होश आने पर आसपास जानकारी की गई तो गोलक घर से दूर खेत में मिली जिसकी सूचना पुलिस को दी गई वहीं मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है गौरतलब हो कि कस्बा कदौरा के मेला ग्राउंड स्थित मु बम्होरी अज्ञातचोरों द्वारा देर रात चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर में रखा जेवर व नकदी चोरी कर ले गए मामले में गृह स्वामी देवेंद्र पुत्र कलाधर तिवारी द्वारा घटना को लेकर बताया है कि बीती रात में अपने घर की छत में रात 10 बजे के बाद सो गया एम रात्रि 1 बजे के बाद पेशाब के लिए उठा तो देखा कि मेन गेट खुले हुए हैं शक होने पर उसने चक्की में रखी गोलक देखी जो कि मौके से गायब थी जिसमें 75 हजार से अधिक रुपए रखे थे जो की चक्की मालिक द्वाराअपना खेत कदौरा निवासी किसी को बलकट देखकर रकम गोलक में रख दी थी गायब गोलक देखकर वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा घर में नाबालिग बच्चे रिश्तेदार के यहां सो रहे थे पत्नी की मौत हो चुकी है जिसमें ग्रह स्वामी घर पर अकेला ही था कुछ देर बाद होश आने पर उसने अंदर देखा तो अलमारी का लॉक टूटा पड़ा था बैग में रखा पत्नी का मंगलसूत्र बृजबाला पायल व बच्चों की हाय आदि चोर चुरा कर ले गया एवं बताया कि चोर बगल के घर से चलकर आए थे सुबह आसपास बताकर चक्की मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जांच में गई पुलिस द्वारा छानबीन की तो गोलक घर से दूर खेत में खाली पड़ी मिली जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया चक्की मालिक द्वारा बताया गया है कि लोग कदौरा आकर बस गए थे कदौरा में बच्चों की पढ़ाई हो जाएगी एक चक्की व रिश्तेदारी में मिली खेती से घर का खर्च चलता है लेकिन हादसे से चक्की मालिक आहत है वह पड़ोसियों द्वारा कहा गया है कि इसी मोहल्ले में अराजकतत्व जुआं खेलते हैं आ सकता है जुआरियों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया होगा मामले में एसओ अजय कुमार को फोन लगाया गया कॉल रिसीव ना हो पाने पर घटना के संबंध में बातचीत नहीं हो सकी वही क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी द्वारा कहा गया है कि मामला संज्ञान में है जिसमें जांच की जा रही है आवश्यक कार्रवाही की जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow