ईद व नवदुर्गा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक पालिकाध्यक्ष ने सफाई व सुरक्षा के दिए सख्त निर्देश

कोंच (जालौन) नगर पालिका परिषद के सभागार में दिन गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने आगामी त्यौहारों ईद व नवदुर्गा पूजा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की बैठक में सफाई नायकों सफाई स्पेक्टर कर्मचारियों व नगर पालिका के अधिकारियों के साथ त्यौहारों के दौरान साफ-सफाई सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई शहर के सभी प्रमुख स्थानों मार्गों व त्यौहार स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा चूना छिड़काव कर स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी वहीं संवेदनशील स्थानों पर कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा ताकि जानवरों के प्रवेश या किसी दुर्घटना को रोका जा सके अध्यक्ष ने यह भी कहा कि त्यौहारों के दौरान कोई भी समस्या आने पर तुरंत उसका निस्तारण किया जाएगा और समुदायों के लोग मिल-जुलकर त्यौहार मनाएं, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग रहेगा नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि नगर में सभी त्यौहारों को खुशहाली और शांति के साथ मनाए जाएंउन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता व अनुशासन बनाए रखने में सभी का सहयोग जरूरी है।
What's Your Reaction?






