शादी डॉट कॉम पर हुई दोस्ती से चैटिंग करना युवक को पड़ा महंगा

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन शोशल मिडिया से प्रेम होने के बाद शादी का झांसा दे कर शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से मना करने पर युवती ने बैंक पहुंच कर हंगामा काटा और बैंक कर्मी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है वही बैंक मे हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनो को थाने ले आई |
गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक बबीना मे उस वक़्त हंगामा हो गया जब जनपद बाँदा की गड़रिया पुरवा निवासी एक शिक्षक युवती अपने पिता के साथ भारतीय स्टेट बैंक बबीना परिसर मे पहुंची और बैंक में तैनात बैंक कैशियर पर गंभीर आरोप लगाते हुए शादी करने का दबाब बनाने लगी और बैंक परिसर में बेटी और पिता हंगामा काटने लगे यह देख वहाँ पर मौजूद भीड़ में अफरा तफरी मच गई उक्त युवती के हंगामा काटने की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी मौके पर पहुची पुलिस ने युवती और उसके पिता तथा उक्त बैंक कैशियर को थाने लेकर पहुची युवती ने बताया कि वह बाँदा शहर में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका है और उसकी जान पहचान उक्त बैंक कर्मी से शादी डाट कॉम के जरीते हुई थी युवती का आरोप है कि उक्त बैंक कर्मी ने बाँदा में पहुचकर उक्त महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए है और अब वह शादी से इनकार कर रहा है महिला ने बताया कि उसकी पहली शादी राकेश कुमार निवासी सिकौला थाना जसपुरा जिला बाँदा के साथ 28 अप्रैल सन 2022 को हुई थी जो कि एक फौजी है जिससे उसका तलाक 27 फरवरी 2025 को हो चुका है तलाक होने के पहले से ही उक्त बैंक कैशियर उसके संपर्क में था तथा तीन बार उक्त बैंक कैशियर ने बाँदा में उसके घर पहुचकर शारीरिक संबन्द बनाये है इसके पहले भी उक्त महिला ने शादी से इनकार करने पर 1 मार्च को उरई कोतवाली में भी प्रार्थना पत्र दिया था वही थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि घटना स्थल कही और का है यहाँ पर कोई घटना कारित नही हुई है महिला के आरोप गंभीर है सम्बंधित थाने को सूचना कर दी गई है और महिला से भी कहा गया है कि सम्बंधित थाने में जाकर प्रार्थना पत्र दे वही शाखा प्रबंधक अमित पटेल का कहना है कि यह उनका आपसी झगड़े है इससे बैंक का कोई लेना देना नही है वही उक्त बैंक कैशियर ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया
What's Your Reaction?






