पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के माल सहित पकड़े गए अभियुक्त

Mar 27, 2025 - 19:04
 0  185
पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के माल सहित पकड़े गए अभियुक्त

कोंच (जालौन) कोतवाली पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 16 मार्च 2025 की रात्रि को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमर्सेना रोड पर स्थित शिवेन्द्र सीड्स फर्म से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फर्म में रखी हुई मटर की वोरियाँ चोरी हो जाने पर शिवेन्द्र सिंह पटेल पुत्र राज किशोर निवासी ग्राम अंडा की लिखित तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 71/2025 धारा 303(2)बी एन एस में दर्ज किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया जिसके क्रम में दिनांक 27 मार्च 2025 कोतवाली पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में रोकथाम अपराध चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति लुटेरे वाहन चोर/ बांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी एवं चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नदीगांव रोड पर बंद पड़े एक मकान के पास से 03 अभियुक्तगण को 21अदद बोरी सूखी हरी मटर 1 अदद ई रिक्शा व एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस द्वारा पूंछ तांछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा कुछ दिन पूर्व चमर्सेना रोड एक मकान में बने गोदाम से सूखी मटर की बोरियां चोरी की थीं जिनमें से 4 बोरियां एक राह चलते व्यक्ति को बेंच दी थी उससे मिले पैसे हमने खर्च कर दिए हैं और आज हम लोग ई रिक्शों से शेष बोरियों को बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे थे तभी आप लोगों ने पकड़ लिया वहीं अभियुक्तगण से माल बरामदगी के सम्बंध में कोतवाली में पंजीकृत मुकद्दमें में धारा 317(2) बी एन एस व धारा 4/25 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी कर नियमानुसार कार्यवाही की गई पकड़े गए अभियुक्तों में धर्मेन्द्र पांडेय पुत्र कृष्ण मुरारी उम्र करीब 22 बर्ष निवासी मुहल्ला गांधी नगर कोंच व गोविंद उर्फ गोलू उम्र करीब 21 वर्ष और बिट्टू यादव उम्र करीब 19 वर्ष पुत्रगण मुलायम सिंह यादव निवासी ग्राम पड़री एवं अभियुक्तों के पास से 21 अदद कट्टा बोरी सूखी हरी मटर व 1 अदद ई रिक्शा और 1 अदद चाकू बरामद हुआ पकड़े गए अभियुक्तों खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow