परीक्षाओं के मद्देनज़र टूर्नामेंट स्थगन को लेकर ABVP का प्राचार्य को ज्ञापन

Dec 11, 2025 - 18:53
 0  54
परीक्षाओं के मद्देनज़र टूर्नामेंट स्थगन को लेकर ABVP का प्राचार्य को ज्ञापन

कोंच (जालौन) उरई रोड स्थित मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के मैदान में 17 दिसंबर 2025 से प्रस्तावित टूर्नामेंट को स्थगित कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिन गुरुवार को महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए परिषद ने कहा कि वर्तमान में महाविद्यालय में बीए एवं बीएससी की परीक्षाएं चल रही हैं ऐसे समय में महाविद्यालय परिसर में खेल टूर्नामेंट का आयोजन छात्रों की एकाग्रता और परीक्षा माहौल को प्रभावित कर सकता है जिससे विद्यार्थी वर्ग को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ज्ञापन में परिषद कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा काल में मैदान में शोर-शराबा और भीड़-भाड़ बढ़ेगी जिससे परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से बाधा उत्पन्न हो सकती है इसलिए परिषद ने मांग की कि परीक्षा अवधि समाप्त होने तक टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनकी प्राथमिकता छात्रों की पढ़ाई एवं उनकी सुविधा है जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है

इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य विजय विक्रम ने परिषद के कार्यकर्ताओं की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वस्त किया कि छात्रों द्वारा दिए गए ज्ञापन को प्रबंधन समिति के पास भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि समिति द्वारा मामले पर विचार-विमर्श कर उचित निर्णय लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्राचार्य ने यह भी कहा कि महाविद्यालय प्रशासन छात्रों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और परीक्षा वातावरण शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

विद्यार्थी परिषद द्वारा दिया गया यह ज्ञापन परीक्षा समय में छात्रों की सुविधा और अध्ययन वातावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुमित देव कीर्त श्रीवास्तव मुकेश यादव आर्यन आकाश राठौर पूजा निकेता सहित लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow