आगामी पर्वों को लेकर प्रशासन सतर्क, नगर में किया पैदल मार्च

उरई (जालौन) जिले में आगामी ईद व नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा नगर में कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर एवं कोतवाली उरई पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च व पैदल गश्त किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर के प्रमुख बाजारों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाने के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संदेश
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी से बचें। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील की और कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें।
प्रशासन की इस मुस्तैदी से आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और लोग निडर होकर त्यौहार की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पुलिस बल की लगातार सतर्कता एवं पेट्रोलिंग से असामाजिक तत्वों को भी सख्त संदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सिटी क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह, शहर कोतवाल अरुण कुमार राय मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






