अज्ञात कारणों के चलते नव युवती फांसी पर झूली

कालपी,जालौन। रात युवती ने फांसी का फन्दा लगा कर खुदकुशी कर ली। सुबह दरबाजा न खुलने पर परिजनों को मामले की जानकारी हो सकी। विदित हो कि हाईवे किनारे स्थित पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान के आवास के पास स्थित घर में कदौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम करमचन्दपुर निवासिनी खुशी पुत्री स्व रविन्द्र सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष अपने चाचा राजेन्द्र के साथ रहती थी और आईसीएल कम्प्यूटर सेन्टर में कोचिंग लेने के साथ बिजलीघर रोड स्थित सन राईज पब्लिक स्कूल में अध्यापन कार्य भी करती थी लेकिन उसने रविवार रात छत पर बने कमरे में फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतका के चचेरे भाई बऊआ राजावत के अनुसार रविवार शाम को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे मे सोने चली गई थी लेकिन वह सुबह देर तक नहीं जागी तो उसको आवाज लगाई तो कोई जबाब नही मिला था इस पर उसे शँका हुई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन दरबाजा फिर भी नहीं खुला था जिसपर दीवाल तोडकर दरबाजा खोला गया तो उसकी बहन दुपटटे के सहारे फन्दे पर लटकी है ।पुलिस के अनुसार युवती ने ड्रम पर चढकर फन्दा लगाया है जो वही मौजूद मिला है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी फिलहाल मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है।
What's Your Reaction?






