एसडीएम एवं सीओ ने देवी पंडालों का किया निरीक्षण, सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी( जालौन)। शारदीय नवरात्र के पर्व को कुशलता पूर्वक निपटाने के लिए स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस विभाग के द्वारा कवायद जोरों पर चल रही हैं। एसडीएम तथा सीओ ने धूम-धूमकर सभी देवी पंडालों तथा मंदिरों का निरीक्षण किया व कमियां देखकर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी तथा अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ की टीम ने काशीराम कालौनी में स्थापित देवी पंडाल का अवलोकन किया, पंडाल के कई स्थानों में बिजली के कटे तार मिले। उन्होंने कमेटी के सदस्यों से कहा कि बिजली के तारों को दुरुस्त रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से बच सकें। इसके बाद उन्होंने दुर्गा मंदिर, राजघाट, कदौरा फाटक, पचपिण्डा देवी आदि पंडालों का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। अधिकारियों ने व्यवस्थापकों से आग्रह किया शासन के नियमो के तहत आग बुझाने के उपकरण तथा सीसीटीवी कैमरों को स्थापित कराया जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से बच सकें। इसी क्रम में उन्होंने वनखंडी देवी, आनन्दी देवी मंदिर तथा अन्य धर्मस्थलों का अधिकारियों ने घूम-घूमकर सुरक्षा के प्रबंधों का जायजा लिया।
What's Your Reaction?