अधेड़ किसान ने तनाव में आकर खुद को मारी गोली

उरई,जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी 55 वर्षीय किसान मुकेश श्रीवास्तव ने रविवार को आत्महत्या कर ली। मुकेश रविवार को अपने गांव बिनौरा गए थे। शाम को वापस लौटने के बाद वह घर के बाहर टहल रहे थे।
रात करीब 8 बजे के बाद वह कमरे से अवैध तमंचा लेकर आए। घर के दरवाजे पर बैठकर उन्होंने अपनी गर्दन में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घर की महिलाएं बाहर आईं। उन्होंने देखा कि मुकेश खून से लथपथ पड़े हैं।
भाई अवधेश श्रीवास्तव को सूचना मिलने पर वह तुरंत घर पहुंचे। मुकेश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अवधेश ने बताया कि मुकेश पांच भाइयों में तीसरे नंबर के थे। उन्हें 1993 से डिप्रेशन की बीमारी थी।
झांसी, कानपुर, ग्वालियर और लखनऊ में उनका इलाज चल चुका था। वर्तमान में ग्वालियर में इलाज चल रहा था। डिप्रेशन के कारण ही उन्होंने शादी नहीं की थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा। घर के बाहर बनी नाली से अवैध तमंचा बरामद कर उसे सील कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?






