सरस्वती बालिका विद्या मंदिर/ सरस्वती शिशु मंदिर/ सरस्वती शिशु वाटिका का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

कोंच (जालौन) गल्ला मंडी स्थित शैक्षणिक संस्थाएं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती शिशु वाटिका मे वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया किया
कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे शिशु कल्याण समिति के अध्यक्ष आर. वी. मिश्रा उपाध्यक्ष डॉ दिलीप अग्रवाल प्रबंधक एडवोकेट नरसिंह गहरवार सहप्रवंधिका मधु गुप्ता कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद निरंजन सदस्य आनंद समरया विनोद गुप्ता रामेश्वर दयाल अग्रवाल मालती मिश्रा संतोषी सिंह सहित विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी मंचस्थ रही
परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ मे सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित करके वंदना की और साथ ही अतिथिओ ने सभी छात्र छात्राओ को शुभकामनायें दीं और कहा कि आगे भविष्य मे आप सभी उन्नति के मार्ग पर जाये अपने विद्यालय एबं माता पिता का नाम रोशन करे
तदोउपरान्त परीक्षा प्रभारी मनोज दुबे राजीव राठौर ने कक्षाशा टॉप तीन छात्र छात्राओ के साथ प्राइमरी जूनियर सीनियर ग्रुप मे प्रथम स्थान लाने बाले छात्र छात्राओ को मंच द्वारा सम्मानित करवाया एबं विद्यालय मे उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को शील्ड मेडल प्रगतिपत्र आदि देकर सम्मानित किया
जूनियर कक्षाओ में 6 7 8 मे सर्वोच्च रौनक पटेल कोशिकी गुप्ता
सीनियर कक्षाओं में 9 11 मे दीपिका वर्मा मेघा गुप्ता ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किये
हिंदी मीडियम मे कक्षा 6 मे जानवी ने प्रथम प्रतिज्ञा ने द्वितीय मुनो कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 7 मे रौनक पटेल ने प्रथम अनुष्का पटेल ने द्वितीय अनन्या पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 8 मे भाव्या ने प्रथम निशी ने द्वितीय कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 9 मे रिया अग्रवाल दीपिका वर्मा ने प्रथम अनुराधा दुबे अदितिराज ने द्वितीय एकता मनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 11 मे अनुष्का आराध्या गुबरेले ने प्रथम रविता महक पटेल ने द्वितीय श्रेया चंसोलिया रिद्धि लोहिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
अंग्रेजी माध्यम कक्षा 6 मे वंशिका ने प्रथम सत्ताक्षी सोनी ने द्वितीय वेदिका पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 7 मे अंशिका कुशवाहा ने प्रथम निशा यादव ने द्वितीय श्रद्धा दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 8 मे कोशिकी गुप्ता ने प्रथम मानवी पाटकर ने द्वितीय रिया पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 9 मे स्नेहा कुशवाहा ने प्रथम माहि अग्रवाल ने द्वितीय प्राची शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 11 मे मेघा गुप्ता ने प्रथम दिव्या कुशवाहा ने द्वितीय अंशिका अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
शिशु मंदिर / शिशु वाटिका मे सर्वोच्च निखिल चतुर्वेदी निहारिका शिवांशिका ने अपने वर्गो मे सर्वोच्च अंक प्राप्त किये
क्रमशः उदय कक्षा मे कृतिका पिंटू देवांश सोनी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया
प्रभात कक्षा मे अनुपम वर्मा ने प्रथम आलिया ने द्वितीय वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा प्रथम मे निखिल चतुर्वेदी ने प्रथम अजीत ने द्वितीय कंचन देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा द्वितीय मे संस्कार ने प्रथम संदीप कुशवाहा ने द्वितीय अंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा तृतीय मे अनिका त्रिपाठी छाया ने प्रथम प्रिन्सी कुशवाहा गोरी ने द्वितीय अनिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा चतुर्थ मे पूजा विश्वकर्मा धीरेन्द्र राठौर ने प्रथम अनघ मिश्रा गौरी ने द्वितीय आदर्श वर्मा शशांक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा पंचम मे आराध्या पटेल ने प्रथम रुद्रांश ने द्वितीय आदर्श ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
शिशु वाटिका अंग्रेजी माध्यम मे कक्षा नर्सिंरी मे नित्या पटेल ने प्रथम मुकुल पटेल ने द्वितीय रुद्रांश ने तृतीय स्थान पाया,
कक्षा ukg मे सारा वर्मा ने प्रथम वेदांश ने द्वितीय हसया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा l k g मे निहारिका ने प्रथम अयांश ने द्वितीय अवनि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 1st मे शिवांश ने प्रथम अयानक पटेल ने द्वितीय ख़ुशी गुप्ता ने तृतीय स्थान पप्राप्त किया
कक्षा 2nd मे शिवन्या ने प्रथम नितिका ने द्वितीय वेदिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 3rd मे यासीका ने प्रथम अंकिता ने द्वितीय साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 4th मे अनन्या ने प्रथम कृष्णा ने द्वितीय तेजस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 5th मे शिवांशिका ने प्रथम अंशिका ने द्वितीय विराट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
सभी कक्षाओं के सभी छात्र छात्राओ ने विजयश्री प्राप्त की
इस अबसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु उपस्थित रहे
अंत मे सभी का आभार प्रधानाचार्या ने व्यक्त किया
What's Your Reaction?






