अपर आयुक्त ने गेहूं क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण,कम खरीद होने पर जताई नाराजगी

Apr 2, 2025 - 18:35
 0  50
अपर आयुक्त ने गेहूं क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण,कम खरीद होने पर जताई नाराजगी

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) बुधवार को उत्तर प्रदेश के खाद एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त कामता प्रसाद ने कालपी में स्थापित सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का घूम-घूमकर निरीक्षण किया तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। बहुत ही धीमी गति से खरीद होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए केंद्र प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए। 

बुधवार की सुबह झांसी मंडल के खाद्य निरंतर नियंत्रक आईएफसी चंद्रभान सिंह, जिला विपणन अधिकारी गोविंद कुमार, उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के साथ औचक तरीके से गल्ला मंडी कालपी निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने विपणन शाखा के सरकारी गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी बृजेश कुमार कनौजिया ने बताया के 17 मार्च से केंद्र की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक 7 किसानों का 700 कुंतल गेहूं खरीदा जा चुका है। इसी क्रम में पीएससी सरकारी क्रय केंद्र का निरीक्षण किया, यहां पर भी अभी तक 400 कुंतल के गेहूं की खरीद हो सकती है। जबकि कृषि उत्पादन मंडी समिति के केंद्र में अभी तक गेहूं की खरीदारी बिल्कुल शून्य है। गेहूं खरीद केन्द्रों की यह हालत देखकर अपर आयुक्त का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसके अनुरूप ही गेहूं की खरीद की जाए। उन्होंने केंद्र प्रभारी मनोज कुमार से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि अभी तक वारदाना उपलब्ध ही नहीं हुआ है। अपर आयुक्त ने निर्देश दिया के जल्द से जल्द वारदाना की उपलब्धता कर गेहूं की खरीद लक्ष्य के अनुरूप की जाए। उन्होंने लापरवाही बरतने पर प्रभारियों की जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने केंद्रों में गेहूं की छनाई, तुलाई, धर्मकांटा, छाया आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया तथा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया के केंद्र में गेहूं बेचने आने वाले किसानों की सुख सुविधा का पुख्ता इंतजाम किया जाए। लापरवाही बरतने ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow