जहटौली के खेतों में लगी आग, इस साल अग्निकांड की हुई 40 घटनाएं

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। गर्मी का मौसम शुरू होते ही अग्निकांड की घटनाओं में भारी वृद्धि होने लगी है। बुधवार को कालपी तहसील के ग्राम जहटौली में दो किसानों के खेतों में आग लग जाने से तीन बीघा से अधिक गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। दमकल कर्मचारियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
अग्निशमन केंद्र के प्रभारी एमपी बाजपेई ने बताया कि जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी अग्निकांड की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इस साल 1 जनवरी से लेकर अब तक कालपी तहसील में अलग-अलग 40 स्थानों में अग्निकांड की घटनाएं हो चुकी है। बुधवार को सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जहटौली में छुट्टन के खेत में पकी खड़ी की गेहूं की फसल में आग लग गई तथा पड़ोस के एक किसान के खेत में भी आग फैल गई। सूचना पाकर अग्निशमन केंद्र कालपी के फायरमैन विनोद कुमार, रवि प्रकाश शर्मा, राजेश मिश्रा, शिवकुमार, मानवेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार, गोविंद कुमार की टीम मौके पर पहुंची तथा दमकल वाहन के माध्यम से खेतों में लगी आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी ने नागरिकों से आग से बचाव करने के लिए सतर्कता बढ़ाने की अपील की है।
फोटो-आग बुझाते अग्निशमन विभाग की टीम
What's Your Reaction?






