राजकीय छात्रावास में पेयजल व्यवस्था हुई ठप्प

Feb 7, 2025 - 19:08
 0  73
राजकीय छात्रावास में पेयजल व्यवस्था हुई ठप्प

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन)। समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित राजकीय छात्रावास में पेयजल व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई थी, जिसकी शिकायत छात्रों ने उपजिलाधिकारी को दी। एसडीएम के निर्देश पर जल संस्थान के द्वारा सबमर्सेबिल को ठीक कराया गया। 

मालूम हो कि कालपी नगर के पुराने नुमाइश ग्राउंड में अनुसूचित वर्ग के छात्रों के रहने के लिए राजकीय छात्रावास बना हुआ है। पिछले सप्ताह वाटर पंप के सबमर्सेबिल में खराबी आ जाने से पानी का संकट गहरा गया था। पेयजल समस्या को लेकर छात्रों ने उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपकर पानी की समस्या को दूर करने की मांग उठाई थी। उपजिलाधिकारी ने विभाग के जिम्मेदारों को पेयजल सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे। छात्रावास अधीक्षक देवेंद्र त्रिवेदी की देखरेख में सबमर्सेबिल ठीक कराई गई तथा पाइप लाइनों की तकनीक खराबियों को भी दूर किया गया। छात्रावास में पेयजल व्यवस्था ठीक हो जाने से छात्रों ने राहत की सांस ली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow