लैट्रिन साफ न करने पर कर दी मारपीट

कोंच (जालौन) स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2014 से 2020 तक 10.14 करोड़ से अधिक व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का निर्माण कराते हुए सरकार द्वारा ब्यौहार परिवर्तन अभियान चलाया गया लेकिन समाज में अब भी कुछ लोग सामन्त वादी मानसिकता बनाये हुए है और दलित द्वारा शौचालय साफ कराना उनकी सामंतवादी सोच को प्रदर्शित करता है क्योंकि ग्राम हिंगुटा थाना कैलिया निवासी राम किशुन पुत्र स्व राम प्रसाद वाल्मीक को ग्राम करियावली निवासी गुलाब सिंह पुत्र स्व परमाई सुमन पुत्र ठाकुरदास और नीलू पुत्र सुमन कुशवाहा ने दिनांक 5 अप्रैल 2025 समय करीब सुबह 9 बजे यह कहकर मारा कि तुम मेरी लैट्रिन साफ करने क्यों नहीं आये जबकि राम किशन ने उक्त लोगों से तबियत खराब होने की बात कही तब भी उक्त लोगों ने जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी जिस पर राम किशुन ने पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






