भा कि यू ने मासिक बैठक कर 5 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

Apr 10, 2025 - 18:19
 0  61
भा कि यू ने मासिक बैठक कर 5 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

कोंच (जालौन) गल्ला मंडी परिसर में दिन गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत लल्लूराम निरंजन पड़री पूर्व प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर 5 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें ग्राम फुलेला में फुलेला सम्पर्क मार्ग पर रोड किनारे गांव के लिए नई लाइन खींची गई है गांव के समीप खेत नम्बर 50 पर रखा ट्रांसफार्मर हटाकर ग्रामसभा की भूमि पर रखा जाए वहीं गेंहूँ खरीद केंद्र पर किसानों से छनाई तुलाई के नाम पर प्रति कुंटल 50 रुपये लूटे जा रहे है और बिधुत बिभाग द्वारा किसानों को 18 से 22 घण्टे बिधुत उपलब्ध कराए जाने के लिए आदेशित करते हुए शिवनी बुजुर्ग व बरहा के पास नाले की सम्पूर्ण खुदाई करायी जाए वहीं ग्राम तीतरा खलीलपुर स्थित खेत व खलिहानों में।बिधुत लाइन जर्जर हालत में झूल रही है जिसे दुर्घटना के पूर्व ठीक करायी जाए इन्हीं मांगों के उपरांत भा कि यू ने अपने पार्टी के जनपद फतेहपुर के जिला उपाध्यक्ष बिनोद उर्फ पप्पू सिंह उनके पुत्र अभय सिंह व उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है जिस पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बकालत करतै हुए दिवंगत आत्माओं की आत्म शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर जयराम सिंह रामशंकर पटेल चतुर सिंह पटेल बीरेन्द्र सिंह कौशल किशोर मलखान सिंह डॉ पी डी निरंजन नेत सिंह लल्लूराम अंशू पटेल राम सिंह सौरभ चन्द्रपाल शिव कुमार प्रह्लाद सिंह नरेंद्र रामदास रामराजा शिवराम प्रमोद सुशील राम शरण राम किशोर विजय सिंह गोविंद सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow