विधायक संग भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

कोंच ( जालौन) भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दिनांक 14 अप्रैल दिन सोमवार को भाजपा नगर इकाई ने मुहल्ला गोखले नगर स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनायी
कार्यक्रम में आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डॉ अम्बेडकर के विचारों को जन जन तक पहुचाने का कार्य किया है डॉ अम्बेडकर ने अपने ज्ञान के माध्यम से विश्व को नई दिशा दिखाई हैं उन्होंने उस समय विभिन्न कठिनाइयों का सामना किया एवं जातिगत भेदभाव और छुआछूत जैसी समस्याओं से लड़कर शिक्षा के माध्यम से विश्व मे अपनी पहचान बनाई हम सबको उनके मार्ग का अनुसरण करना चाहिए उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में सामाजिक न्याय आर्थिक न्याय और प्रजातंत्र किस तरह मजबूत हो सकता है इसकी नीव उन्होंने सविंधान के माध्यम से रखी थी आज भारत जो तीव्र गति से आगे बढ़ा है, इसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है जिन्होंने सारे समाज को एकत्र करके एक साथ आगे बढ़ाने में संवैधानिक ढांचे में उसकी व्यवस्था की थी इसी कड़ीं में पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर को अगर सच्चे मायने में याद करना हो तो उनके बताए हुए रास्ते पर चलना होगा ये सब हम लोगों की जिम्मेदारी है और भाजपा उनकी नीतियों पर चलते हुए आगे बढ़ रही है
अध्यक्ष ने आगे बोलते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जितने भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं वो सामाजिक न्याय की ओर जाते हैं आर्थिक सुदृढ़ीकरण की ओर जाते हैं और वो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्तिकरण की ओर ले जा रहे हैं इस दौरान भा ज पा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल अंजू सिंह ठाकुर अर्चना सोनी कार्यक्रम संयोजक प्रेम नारायण वर्मा पूर्व जिलाध्यसाक्ष महेंद्र सोनी लला संचालक महामंत्री आशुतोष मिश्रा ओ पी कुशवाहा दीपक मिश्रा मनीष नगरिया अनिल अग्रवाल धर्मेन्द्र राठौर प्रदीप वर्मा राघवेंद्र निरंजन सभाषद बिक्रम सिंह तोमर बादाम कुशवाहा रविकांत कुशवाहा बिनोद सोनी दंगल यादव अनिल वर्मा वसंत अग्रवाल प्रभंजन गर्ग शिव सिंह कुशवाहा महावीर गुप्ता सुमित रिछारिया कृष्ण कुमार झा अजय कुशवाहा लालजी निरंजन राघवेंद्र सोनी सहित तमाम।लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






